सोनीपत, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । विधायक
पवन खरखौदा ने दिल्ली चौक पर पहुंचकर नालों की सफाई व नालों के ऊपर बने हुए चबूतरों
का औचक निरीक्षण किया। चबूतरों को तोड़कर नालों की सफाई का काम चल रहा है। दुकानदारों
ने नगर पालिका की शिकायत की और गुजारिश की कि जो दुकानदारों के चबूतरे बने हुए है उन्हें
छोड़ दिया जाए।
इस बात
पर विधायक पवन खरखौदा ने साफ मना कर दिया और साथ ही नगर पालिका सचिव को बुलाकर यह कह
दिया कि पक्षपात किसी के साथ नहीं होना चाहिए। अगर खुद विधायक का भी कोई चबूतरा आता
है तो उसे भी तोड़ दिया जाए। शहर के विकास के कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होने
दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि बारिश के दिनों
में अगर नालों में पानी ठहरता है तो नगर पालिका अधिकारियों को भी किसी भी सूरत में
बक्सा नहीं जाएगा । इसीलिए नालो की सफाई का काम विधिवत जारी रखा जाए। जिन लोगों ने
अवैध रूप से चबूतरे बना रखे हैं।
उनके चबूतरे तोड़कर लोगों को सुविधा देने का काम किया
जाए।उन्होंने दुकानदारों सेअपील की है कि
अपनी दुकानों के आगे नालों पर इस तरह के ऐसे स्थाई स्टैंड बनवाएं ताकि नालों की सफाई
भी होती रहे और उन्हें भी दुकान पर आने ग्राहक को भी दुकान पर आने-जाने में कोई समस्या
ना हो। पानी निकासी में जो भी दुकानदार बाधा बनेगा उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैंकि चबूतरे बेशक तोड़ दिए जाएं चबूतरो के मामले में किसी के साथ पक्षपात नहीं
होना चाहिए। नगर पालिका सचिव पंकज जून, पवन शर्मा, अमित दहिया, नरेश पाराशर,नरेंद्र
जांगड़ा, राजेंद्र सैनी व अन्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना