हमीरपुर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में पूर्व सैनिकों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे है और पूर्व सैनिकों के लिए विभिन्न विभागों में कोटा प्रदान किया गया है । जिनको भरने के लिए पूर्व सैनिक रोजगार सेल हमीरपुर कार्य कर रहा है। पुलिस महानिदेशक शिमला द्वारा पुलिस कांस्टेबल के 123 पदों को भरने की अनुमति प्रदान की गई है। एक जनवरी 2022 से एक जनवरी 2024 के बीच सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिक और दसवीं पास है वहीं पूर्व सैनिक ही साक्षात्कार में भाग ले सकते है।
बता दे कि इन पदों को भरने के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू होगी जो कि 20 मार्च तक चलेगी। पूर्व सैनिक निदेशालय के माध्यम से 123 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसमें सामान्य श्रेणी के 74, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16, अनूसूचित जाति के 24 व अनूसूचित जनजाति के नौ पदों पर साक्षात्कार प्रक्रिया होगी। प्रदेश भर के विभिन्न जिलों के लिए पूर्व सैनिक रोजगार सेल हमीरपुर में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। पूर्व सैनिक अपने विभिन्न दस्तावेजों में डिस्चार्ज बुक,व्यावसायिक और तकनीकी प्रमाण पत्र,रोजगार कार्यालय का कार्ड, हिमाचली प्रमाण पत्र और शपथ पत्र लेकर ही साक्षात्कार में भाग ले सकते है।
वहीं पूर्व सैनिक रोजगार सेल के अधिकारी रविंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि रिक्त 123 पदों के लिए प्रदेश के सभी जिला के पूर्व सैनिकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के 12 जिला में से 5 जिला को रोजगार सेल के माध्यम से बुलाया जाएगा जबकि अन्य जिला के पूर्व सैनिको को जिला बाई ही बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक अपने विभिन्न दस्तावेजों के साथ ही साक्षात्कार में भाग ले सकते है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा