डिमा हसाओ (असम), 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में हुए स्कूल बस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई तथा 15 छात्र घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 7:15 बजे उमरांग्सू थाना क्षेत्र के 19 किमी इलाके में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। बस (एएस- 08सी- 2292) लंका-उमरांग्सू रोड पर एनईसीईएम सीमेंट फैक्ट्री के पास एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। मृतका की पहचान दलीमिर रोंगहांगपी (9 वर्ष, कक्षा 3, सेक्रेड हार्ट स्कूल,
पिता: अगस्टिन रोंगहांग, निवासी: छोटो लारफेंग गांव, उमरांग्सू) के रूप में हुई है।
इसके अलावा, 15 अन्य छात्र घायल हुए हैं, जिनमें से 2 गंभीर रूप से घायल छात्रों को हम्म अस्पताल, होजाई भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल हुए छात्रों मार्लिन तेरांगपी (18 वर्ष, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, उमरांग्सू) तथा रुपलिन एंगतिपी (17 वर्ष, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, उमरांग्सू) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश