HEADLINES

अमित शाह रविवार को आंध्र प्रदेश में एनडीआरएफ के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के 20वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस अवसर पर अमित शाह 200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब आपदा प्रबंधन के लिए राहत-केंद्रित दृष्टिकोण के बजाय शून्य-हताहत दृष्टिकोण अपना रहा है। इस दृष्टिकोण का उद्देश्य आपदाओं के दौरान शून्य हताहत के लक्ष्य को प्राप्त करना है। केंद्रीय गृहमंत्री रविवार को तीन महत्वपूर्ण केंद्रों के परिसर का उद्घाटन करेंगे, जिनमें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान का दक्षिणी परिसर, एनडीआरएफ की 10वीं बटालियन का परिसर और सुपौल (9वीं बटालियन) में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र (आरआरसी) का परिसर शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी के विजन 2047 के तहत एनआईडीएम और एनडीआरएफ भारत को आपदा-प्रतिरोधी बनाने और देश में आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। वे मानव संसाधन विकास, क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण, अनुसंधान, दस्तावेज़ीकरण और नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

अमित शाह हैदराबाद में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में एक नए ‘एकीकृत इनडोर शूटिंग रेंज’ की आधारशिला भी रखेंगे, जहां आईपीएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों को फायरिंग कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह ‘एकीकृत इनडोर शूटिंग रेंज’ 50 मीटर लंबी होगी और इसमें 10 लेन होंगी, जिससे दस व्यक्ति एक साथ फायरिंग का अभ्यास कर सकेंगे। शूटिंग रेंज सभी मौसम की स्थिति में चालू रहेगी, पूरी तरह से स्वचालित और तकनीकी रूप से उन्नत होगी। इसका निर्माण 27 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इस रेंज की अत्याधुनिक तकनीक अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगी और यह देश के सभी पुलिस संगठनों में एक अनूठी सुविधा होगी।

————-

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top