Uttar Pradesh

विदेशी पर्यटकों के स्वागत में प्रथम स्थान प्राप्त करना चाहता है यूपी पर्यटन विभाग :  जयवीर सिंह  

पर्यटन ​मंत्री जयवीर सिंह

लखनऊ, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाकुम्भ-2025 में विदेशी पर्यटकों के स्वागत में पर्यटन विभाग पूरी तरह से तैयार है। इस संबंध में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि महाकुम्भ में विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रयागराज रेलवे स्टेशन, बस स्टेशनों, महाकुंभ क्षेत्र में परेड ग्राउंड, नागवासुकी मंदिर, अरैल चौराहे जैसे प्रमुख स्थानों पर पर्यटन सूचना केंद्र बनाये गये हैं। पर्यटन विभाग इस वक्त घरेलू पर्यटन में नम्बर वन है, विदेशी पर्यटकों के स्वागत के मामले में पर्यटन विभाग सर्वोत्तम व्यवस्था कर प्रथम स्थान प्राप्त करना चाहता है।

देश विदेश से आने पर्यटकों के लिए महाकुम्भ में डिजिटल प्रदर्शनी पंडाल की स्थापना के बारे में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया। पर्यटन ​मंत्री ने कहा कि महाकुम्भ में देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों को राज्य में व्याप्त पर्यटन स्थलों से परिचित कराने को डिजिटल प्रदर्शनी पंडाल में लगाई गई है। प्रदर्शनी पंडाल में एनामार्फिक डिजिटल वॉल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के पर्यटन गंतव्यों को प्रदर्शित किया गया है। पर्यटकों को महाकुम्भ के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के पर्यटन गन्तव्यों को बताया जा रहा है, जिससे पर्यटक वहां भ्रमण कर सके।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top