जम्मू 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । 2025 वरिष्ठ राष्ट्रीय सम्मेलन नेता, चेनाब घाटी क्षेत्र के प्रवक्ता अजीत भगत ने राजेश कुमार शवन उपायुक्त जिला विभाग आयुक्त किश्तवाड़ से मुलाकात की। इस दौरान उन्हांेने निवारण के लिए मांगों का एक पत्र सौंपा।
वरिष्ठ राष्ट्रीय सम्मेलन नेता ने हाई स्कूल पोछल को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्तर पर अपग्रेड करने, गांव पोछल में जम्मू और कश्मीर बैंक शाखा खोलने, गांव पोछल में मेडिकल सब सेंटर को एलोपैथिक डिस्पेंसरी एडी के स्तर पर अपग्रेड करने, किसानों को उच्च नस्ल के फलों के पौधे मुफ्त उपलब्ध कराने, फ्लोरीकल्चर विभाग और किश्तवाड़ विकास प्राधिकरण के माध्यम से पहले से ही प्रस्तुत परियोजना के अनुसार चौगान मैदान किश्तवाड़ का विकास करने की मांग की।
भगत ने पोछल से अरसी, नारंगडी, मचगड़ी और कैंप ग्राउंड पछल से सारस तक सड़क की ब्लैकटॉपिंग की भी मांग की। किश्तवाड़ जिले के शिक्षित और अशिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और किश्तवाड़ में जलविद्युत परियोजनाओं में प्रदर्शन के आधार पर अन्य कार्य किए जाने चाहिए। वरिष्ठ राष्ट्रीय सम्मेलन नेता ने कहा कि एसआरटीसी बसें विशेष रूप से सरकारी कर्मचारियों और उनके बेटों के लिए सभी मार्गों पर उपलब्ध कराई जानी चाहिए विशेष रूप से ऐसे लिंक रोडों पर जहां एसआरटीसी बस सेवा नहीं है। राजेश कुमार शवन उपायुक्त जिला विकास आयुक्त किश्तवाड़ ने वरिष्ठ राष्ट्रीय सम्मेलन नेता की बात को धैर्यपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि जल्द ही उच्च अधिकारियों से परामर्श करने के बाद उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी