Haryana

राेहतक में रेलवे ऐलिवेटिड ट्रैक के साथ बनेगी सडक़,बैठक  में हुआ मंथन

फोटो कैप्शनः 18 आरटीके1अधिकारियों के साथ चर्चा करते निगमायुक्त। --------

रोहतक, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे ऐलिवेटिड ट्रैक के साथ प्रस्तावित सडक़ निर्माण के कार्य की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यकारी अभियंता मंदीप सिंह व नगर अभियंता सुनिल कुमार के साथ कार्य की विस्तृत जानकारी ली गई। उन्होंने मौके पर अधिकारियो को निर्देश दिए कि इस कार्य में तेजी लाई जाये। प्रस्तावित सडक़ के निर्माण से आमजन व आस-पास के निवासियो को काफी सुविधा मिलेगी। इसलिए इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए कार्य में तेजी लाई जाये। इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान निर्देश दिए गए कि नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याे का निरंतर निरीक्षण कर कार्य की निगरानी की जाये तथा कार्याे में गुणवता पर विशेष ध्यान दिया जाये व कार्य निर्धारित समयावधि में की पूर्ण करवाये जाये। यदि किसी कार्य में कोई लापरवाही मिलती है तो सम्बन्धित ठेकेदार/एजेन्सी के विरूद्व नियमानुसार कार्रवाई की जाये।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top