जींद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । धान 1121 धान के भाव बढऩे की जो आस किसानों की थी वो अब टूटने लगी है। 1121 धान के भाव इस बार फसल का सीजन शुरू होने से अब तक बीते साल से कम किसानों को मिल रहे है। भाव बढऩे की उम्मीद के चलते जिन किसानों ने अपनी फसल को नहीं बेचा था वो अपनी फसल को अब बेचने लगे है। इन दिनों कम से कम 2750 रुपये प्रति क्विंटल तो अधिक से अधिक 3961 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव किसानों को मिल रहे है।
बीते साल इन दिनों कम से कम 4431 रुपये प्रति क्विंटल तो अधिक से अधिक 4591 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव किसानों को मिल रहे थे। अबतक 1190 क्विंटल धान मंडी आई तो बीते साल इस दिन 836 क्विंटल धान आई थी। अबतक पूरे सीजन में 373900 क्विंटल धान आ चुकी है। बीते साल इन दिनों तक 349917 क्विंटल धान आई थी। किसान चंद्रभान, बिंद्र, नरेश, रामकेश, राकेश ने कहा कि इस बार भाव धान 1121 के बीते साल से कम मिलने से किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है। सीजन की शुरूआत से ही भाव कम मिलने लगे थे। भाव बढऩे की उम्मीद थी लेकिन भाव नहीं बढ़ रहे है। अब जिन किसानों को भाव बढऩे की उम्मीद थी वो टूटने लगी है। किसान फसल को बेचने लगे हैं। क्योंकि फसल बेच कर ही किसान अपना लेन-देन करते हंै। इस बार धान 1121 की फसल किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित हुई है। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने कहा कि इस बार 1121 धान के भाव किसानों को बीते साल से कम मिल रहे है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा