Haryana

जींद में बड़ाैली की गिरफ्तारी की मांग पर  जन संगठनों ने दिया धरना

ज्ञापन सौंपते हुए जनसंगठनों के प्रतिनिधि।

जींद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । लघु सचिवालय के पास विभिन्न जन संगठनों ने शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना लगाया तथा बीडीपीओ के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। धरने में महिला समिति, सीटू, रिटायर्ड कर्मचारी संघ आदि संगठनों ने हिस्सेदारी की।

धरने को संबोधित करते हुए सीटू नेता कपूर सिंह व महिला समिति जिला प्रधान नूतन ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष व गायक रॉकी मित्तल के खिलाफ हिमाचल पुलिस द्वारा डेढ़ महीना पहले दुष्कर्म करने के संगीन आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी, परंतु एफआईआर दर्ज होने के 45 दिन बाद भी भाजपा ने दोनों आरोपितों को न तो पार्टी से निष्कासित किया और न ही पुलिस द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी की गई। अब जैसे ही मामला मीडिया के माध्यम से जनता के समक्ष आया तो गवाह से मीडिया में साक्षात्कार दिलवाया गया है। जबकि इस मामले में मीडिया ट्रायल करवाने की बजाय कानून सम्मत ढंग से प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहिए था। इससे पहले भी खेल मंत्री रहे संदीप सिंह और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन हिंसा के आरोपों नकारने और पीड़िताओं को लांछित करने के घिनौने प्रयास किए गए थे। यह पूरा प्रकरण भाजपा राज में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। धरने पर मुख्य रूप से आजाद पांचाल, पवन कुमार, इंद्र सिंह, नीलम, संदीप दालमवाला आदि शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top