Bihar

राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत अभाविप ने निकाला शोभायात्रा जुलूस

अररिया फोटो:अभाविप का शोभायात्रा जुलूस में शामिल कार्यकर्ता

अररिया, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

स्वामी विवेकानन्द की जयंती को अभाविप की ओर से राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।जिसके तहत शनिवार को फारबिसगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से द्विजदेनी मैदान से शोभायात्रा जुलूस निकाली गई।जो पटेल चौक,स्टेशन चौक,पोस्ट ऑफिस चौक,छुआपट्टी,राजेंद्र चौक होते हुए ली अकादमी के मैदान में आकर समाप्त हुई,जहां पुष्पांजलि समारोह में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता समेत शोभायात्रा में शामिल छात्र छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की।इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए।

मौके पर परिषद के प्रांत एसएफडी प्रमुख प्रो. एम. पी. सिंह,विभाग सह संयोजक आकाश श्रीवास्तव और जिला संयोजक अजीत रंजन, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शिवम साह,प्रिंस कश्यप, शैलेश राय, नगर मंत्री कृतिक आर्या आदि ने कहा कि भारत को जानना है तो विवेकानंद के जीवन वृत को पढ़ना होगा। परिषद नेताओं ने कहा कि अभाविप युवाओं को शिक्षा, संस्कार और नेतृत्व क्षमता से सशक्त करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका अदा करने के लिए सदैव तत्पर है।वक्ताओं ने कहा कि युवाओं प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को मान कर युवा राष्ट्र निर्माण में अपना सक्रिय योगदान सुनिश्चित करे।आह्वान किया कि युवा अपना उच्च लक्ष्य स्थापित करें और भारत को विश्वगुरु बनाने के स्वप्न को साकार करने में अपनी महती भूमिका निभाए।

मौके पर नगर सह मंत्री अनिकेत गुप्ता, नगर कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार, सूर्यनंदन, अररिया नगर के अंकित झा, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार,विधायक विद्यासागर केशरी, मुख्य पार्षद वीणा देवी,पार्षद बुलबुल यादव,राहिल खान,नीरज निराला,युवा मोर्चा के प्रेम केशरी,करण सिंह भूमिहार,अविनाश कन्नौजिया,आयुष कालू आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top