Bihar

मोतिहारी में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा 

गिरफ्तार ठग गिरोह के सदस्य

-फर्जी आईकार्ड व मुहर व एनजीओ का जाली कागजात बरामद

पूर्वी चंपारण,18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला के संग्रामपुर थाना पुलिस ने उत्तरी मधुबनी के ग्रामीणों को शिक्षक बनाने के नाम पर ठगी करने के मामले में एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है।

इसकी जानकारी देते अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि 17 जनवरी को उत्तरी मधुबनी गांव के लोगो को सोनाक्षी जनसेवा विकास वेलफेयर फाउंडेशन के नाम पर ग्रामीणों को शिक्षक बंनाने का झांसा देकर वसूली कर रहे थे ।जिसकी सूचना पर अपर थानाध्यक्ष अलका कुमारी द्वारा तीन को पूछताछ हेतु थाना लाया गया। उनके कागजातों के सत्यापन उपरांत सभी कागजात एंव रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया व तीनो को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार कोमल यादव पिता सुबोध कुमार गांव रंजीतपुर थाना पुनौरा जिला सीतामढ़ी जो फर्जी साक्षात्कार लिया करती थी।

दूसरा शुभम जयसवाल पिता ललित चौधरी गांव सहियारा थाना सहियारा व तीसरा कुनाल कुमार पिता लाल बाबू साह गांव पचनौर थाना बेलसंड दोनो जिला सीतामढ़ी के बताये जाते हैं।तीनो के पास एनजीओ का जाली कागजात, आईकार्ड फर्जी मोहर लगा हुआ कागजात बरामद कर जप्त किया गया।तीनो को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top