Haryana

हिसार : शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व खेल सुविधाओं की मांग मुख्य मुद्दा

बैठक में उपस्थित जनौस के पदाधिकारी व सदस्य।

हिसार, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव मुकेश कुमार ने कहा है कि डीवाईएफआई का 21वां जिला स्तरीय युवा सम्मेलन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर 23 जनवरी को जवाहर नगर स्थित सूबे सिंह स्मारक भवन में होगा। सम्मेलन के मौके पर तीन वर्ष पहले हुए जिला सम्मेलन में लिये गए फैसले तथा कार्यों की समीक्षा की जाएगी और राज्य स्तर पर राजनीतिक, आर्थिक व समाजिक घटनाओं की चर्चा करते हुए अपने सगंठन को मजबूत करने के लिये गहराई से आंकलन करते हुए भावी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। जिला सम्मेलन के अवसर पर नशे के विरुद्ध गांव लाडवा, डोभी, बगला, जगाण, बीड़ बबरान, बधावड़ में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला प्रधान जितेन्द्र बूरा ने शनिवार को बताया कि ऐसे नौजवान जो अपने माध्यम से चीजों को समझते हैं, उस पर अपना पक्ष रखते हैं, बोलते हैं, उनको नौजवान सभा अपने साथ जोड़ने के लिये और युवाओं की बुलंद आवाज बनाने के लिए डीवाईएफआई प्रोग्राम करती रहती है। संगठन का मानना है कि बेरोजगारी कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में सबसे ज्यादा पेपर लीक हो रहे हैं।जिला सचिव मुकेश दुर्जनपुर ने कहा कि सरकार की नीतियों और लापरवाही के चलते युवाओं में नशे का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सरकार युवाओं को शिक्षा और रोजगार देने में विफल रही है। इस मौके पर ब्लाक समिति सदस्य प्रदीप बैनीवाल, पकंज बगला, सुखदेव बूरा, अशोक बूरा, सजंय तिसावर, सागर, ओमप्रकाश, लवजीत, पकंज, अमित दिनोदिया, कैशव, दीपक, निखिल आदि युवा उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top