Haryana

सोनीपत में अर्जुन अवॉर्डी के घर के बाहर गंदगी का अंबार, प्रशासन को कोसा

18 Snp-1  सोनीपत: मयूर विहार स्थित अर्जुन अवॉर्डी         ओलंपिक खिलाड़ी अभिषेक नैन के घर के बाहर सीवरेज का गंदा पानी भरा हुआ
18 Snp-1  सोनीपत: मयूर विहार स्थित अर्जुन अवॉर्डी         ओलंपिक खिलाड़ी अभिषेक नैन के घर के बाहर सीवरेज का गंदा पानी भरा हुआ

सोनीपत, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के मयूर विहार स्थित अर्जुन अवॉर्डी ओलंपिक खिलाड़ी अभिषेक नैन के घर के बाहर सीवरेज

का गंदा पानी भरा हुआ है। इससे स्थानीय लोग और खुद अभिषेक का परिवार परेशान हैं। स्थिति

इतनी बदतर है कि लोग गली से गुजरने में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

अभिषेक

नैन के परिवार ने नगर निगम से बार-बार शिकायत की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। गली में

सीवर का पानी ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे गंदगी और बीमारियां फैल रही हैं। गड्ढों में

भरा गंदा पानी लोगों के लिए समस्या का सबब बना हुआ है। राष्ट्रपति से अर्जुन अवॉर्ड

लेने के बाद अभिषेक को बधाई देने पहुंचे लोगों ने घर के बाहर की स्थिति देखकर प्रशासन

को कोसा। उन्होंने कहा कि इतनी लचर व्यवस्था शहर के अन्य हिस्सों की दुर्दशा को दर्शाती

है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि विधायक निखिल मदान ने चुनाव के समय समस्या के समाधान का

वादा किया था, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। अभिषेक की मां सूरत देवी ने कहा कि कई बार

शिकायत दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गली में पुराने और छोटे सीवर पाइप होने की

वजह से समस्या बढ़ गई है। बारिश के दिनों में हालात और खराब हो जाते हैं, गली तालाब

में तब्दील हो जाती है। स्थानीय लोग और खिलाड़ी का परिवार प्रशासन से तत्काल कार्रवाई

और सीवरेज लाइन बदलवाने की मांग कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top