चलान से बचने के लिए नहीं अपितु अपनी जान की सुरक्षा के लिए करें यातायात नियमों का पालन
कैथल, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को यातायात थाना प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रामकुमार की अगवाई में आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। ट्रैफिक थाना से एचसी संदीप कुमार की टीम द्वारा आरटीओ विभाग के साथ मिलकर विद्यार्थियों को जानकारी दी गई कि ऑवर स्पीड में वाहन चलाना तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना सडक़ दुर्घटना का कारण बन जाते हैं। जिसके बारे में चालकों को सजग रहना चाहिए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की समुचित पालना करनी चाहिए, दुपहिया वाहन चलाते हुए हेल्मट का प्रयोग अवश्य करें।
कार व हल्के वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह देते हुए अपनी लेन में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया। सडक दुघर्टनाओं में गिरावट दर्ज करने के लिए पुलिस द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार के नशे की हालत में कभी वाहन न चलाए। सभी को समझाया गया कि 18 वर्ष के होने से पहले हमें व्हीकल नही चलाना चाहिए। 18 वर्ष के होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस जरूर बनवाए। लोगों को चालान से बचने के लिए नहीं अपितु अपने अमूल्य जान-माल की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की पालना करने बारे जागरूक किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज