सोनीपत, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । ठरू
ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में विकास के लिए 50 कार्यों के प्रस्ताव पारित
कर सरकार को भेजे गए। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय माध्यमिक विद्यालय ठरू उल्देपुर के
परिसर में शनिवार को हुआ, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर 550 महिला-पुरुषों
को कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम
में पंचायत विभाग चंडीगढ़ की अधिकारी डॉ. नीलम छिक्कारा बतौर मुख्यअतिथि पहुंची उन्होंने
ग्राम पंचायत ठरू को गोद लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पंचायत द्वारा 50 पारित
विकास के प्रस्तावों को सरकार से पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। हरियाणा सरकार
पंचायतों को अपनी सरकार के रूप में देखती है और उन्हें हरसंभव सहयोग दे रही है। गांवों
का विकास भी शहरी तर्ज पर किया जा रहा है। यह गांव पहले ही वाईफाई की फ्री सेवाएं प्रत्येक
ग्रामीण को दे रहा है यह दूसरों के लिए बेहतर उदाहरण है।
ग्राम
सभा में ठरू की सरपंच सरोज बाला ने कहा कि पंचायत को मजबूत करना और विकास को गति देना
उनका प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हम
सब मिलकर गांव की ऐसी तस्वीर पेश करेंगे, जो पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बने।
सदर
थाना प्रभारी उमेश कुमार ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि
अगर कहीं भी नशे की बिक्री हो रही हो, तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले
की पहचान गुप्त रखी जाएगी। पुलिस जन सेवा के लिए हमेशा तत्पर है।
युवा
भाजपा नेता नीरज कुमार ठरु ने कहा कि युवाओं और विशेषकर महिलाओं को शिक्षित होकर स्वरोजगार
अपनाना चाहिए, ताकि वे नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें। यह समय
की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
कार्यक्रम
में परमजीत बडोला, योगेश शर्मा (मत्स्य विभाग) पंचायत सचिव विनिता, जेई हिमांशु महिला
प्रतिनिधियों में पूजा रानी, रचना, श्वेता, मनीषा, काजल और शीतल शामिल रहीं। ग्राम
सभा का यह आयोजन ग्रामीणों के सहयोग और विकास के संकल्प को दर्शाता है, जिससे ठरू पंचायत
के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना