मुंबई, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई स्थित उनके आवास पर हमला करने वाले संदिग्ध आरोपित दीपक कनौजिया को पुलिस ने शनिवार को मध्यप्रदेश से हिरासत में लिया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे मुंबई लाया जाएगा।
मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार रेलवे पुलिस की टीम को मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के भोपाल गांव में संदिग्ध के छिपे होने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर रेलवे पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से संदिग्ध को हिरासत में लिया और इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी। इसके बाद मुंबई पुलिस की टीम मध्य प्रदेश पहुंची और संदिग्ध को मुंबई लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इससे पहले मुंबई पुलिस तीन अन्य लोगों को जिनका चेहरा संदिग्ध से मिलता है, को हिरासत में लिया था, लेकिन कंफर्म न होने की वजह से तीनों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। इसी वजह से पुलिस पूरी तरह सुनिश्चित होने के बाद ही दीपक को गिरफ्तार करेगी।
उल्लेखनीय है कि संदिग्ध हमलावर अभिनेता सैफ के बांद्रा स्थित आवास में घुसकर सैफ और दो नौकरानियों पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। इस हमले में सैफ को कई चोटें आईं, जिसमें एक घाव ऐसा भी था जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी लगभग चोटिल हो गई। सैफ अली का इलाज लीलावती अस्पताल में हो रहा है । लंबी सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने कहा कि वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों में से एक ने कहा कि अगर चाकू उनकी पीठ में 2 मिमी और अंदर घुस जाता तो उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लग सकती थी।
—————
(Udaipur Kiran) यादव