-डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
पूर्वी चंपारण,18 जनवरी (Udaipur Kiran) ।मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत जिला के कोटवा प्रखंड स्थित भगवतीया मध्य विद्यालय में आउटडोर व इनडोर स्टेडियम एवं अन्य निर्माण कार्य के लिए 329.06 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल मोतिहारी के प्रस्ताव पर खेल विभाग बिहार सरकार ने यह स्वीकृति प्रदान की है।
कोटवा प्रखंड अंतर्गत भगवतीया मध्य विद्यालय में स्टेडियम सहित अन्य निर्माण कार्य के लिए बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना को कार्यकारी अभिकरण के रूप में चिन्हित किया गया है।विभाग द्धारा इस आशय के जारी किये गये पत्र में निर्देश दिया गया है,कि भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित मॉडल नक्शा एवं प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य संपन्न करा कर कार्य प्रतिवेदन खेल विभाग बिहार पटना एवं भवन निर्माण विभाग बिहार पटना को ससमय उपलब्ध कराये।
साथ ही कहा गया है,कि स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण होने के एक सप्ताह के अंदर बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के पदाधिकारी उक्त स्थल जिलाधिकारी सौंपना सुनिश्चित करेगे। वही खेल विभाग के द्धारा जारी किये गये पत्र के आलोक में शनिवार को जिलाधिकारी व उप विकास आयुक्त ने पूर्वी भगवतिया मध्य विद्यालय पहुंच कर निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण कर सभी जरूरी निर्देश दिए है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार