काठमांडू, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाईलैंड स्थित नेपाली दूतावास ने सभी नेपाली नागरिकों के लिए एक सूचना जारी करते हुए किसी भी चीनी कंपनी के द्वारा आकर्षक नौकरी के झांसा में नहीं पड़ने की अपील की है। नेपाली नागरिकों के इन देशों में नौकरी के लिए लाखों रुपए कमीशन देकर आने और गैरकानूनी काम में फंसाने की घटना के बाद नेपाल दूतावास ने अपील जारी की है।
नेपाली दूतावास ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि चीनी कंपनी के झांसे में पड़कर कंबोडिया, लाओस, म्यांमार जैसे देशों में 17 नेपाली नागरिकों के फंसे होने की सूचना के कई महीने बाद शुक्रवार को सिर्फ एक नेपाली नागरिक को वहां से बचाया जा सका है।
दूतावास के बयान में कहा गया है कि बैंकाक पुलिस की मदद से बचाए गए नेपाली नागरिक म्यांमार की सीमा से लाया गया है। इस व्यक्ति के मुताबिक उसके जैसे 16 अन्य नेपाली नागरिक जो एक चीनी मैनपावर एजेंट के नौकरी के ऑफर में यहां आए थे, उन सभी के पासपोर्ट, पैसे, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए और इन सभी को लाओस, म्यांमार और कंबोडिया के दूरदराज इलाके में रख कर इनसे गैर कानूनी काम करवाया जा रहा है।
इसे देखते हुए बैंकॉक में नेपाली दूतावास ने नेपाल के नागरिकों से आकर्षक नौकरी के झांसे में पड़ कर कंबोडिया, लाओस, म्यांमार और थाईलैंड सहित देशों की यात्रा करने से बचने का आग्रह किया है। दूतावास ने नेपाल के नागरिकों से कानूनी दिशा-निर्देशों का पालन करने और केवल वैध श्रम परमिट के साथ विदेशी रोजगार की तलाश करने का अनुरोध किया। नेपाल में कानूनी रूप से कड़ाई के बाद सोशल मीडिया के जरिए थाईलैंड, कंबोडिया, म्यांमार और लाओस में रहे चीनी मैनपावर कंपनी इस तरह के विज्ञापन धड़ल्ले से दे रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास