भीलवाड़ा, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । शाहपुरा में जिला बचाओ आंदोलन ने शनिवार को 17वें दिन भी जोर पकड़े रखा। आज स्टांप वेंडर और प्रलेख लेखक संघ ने त्रिमूर्ति स्मारक स्थल से विरोध जुलूस निकाला और अपनी आवाज बुलंद की। इन लोगों ने त्रिमूर्ति चाैराहे पर मानव श्रंखला बनाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा जिला बनाने की मांग को दोहराया।
आंदोलन के तहत आज क्रमिक धरने पर एसडीओ कार्यालय के बाहर संघ के सभी सदस्य बैठे। आज धरने को समर्थन देने के लिए बाहर से भी काफी तादाद में ग्रामीणों ने पहुंच कर समर्थन दिया। इसमें कनेछनकलां के पूर्व सरपचं सीताराम खटीक, कांग्रेस के नेता दिनेश पंवार, योग समिति के मुरलीधर मूंदड़ा, तसवारियां बासां के हंसराज जाट शामिल रहे।
शनिवार को दिये गये धरने की अगुवाई स्टांप वेंडर संघ के अध्यक्ष भगवान सिंह यादव और रवि उपाध्याय ने की। धरने के दौरान अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष दुर्गालाल राजौरा व संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने धरने पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया और उनके समर्थन में अपना संदेश दिया। धरना स्थल पर कवि दिनेश बंटी ने प्रदर्शनकारियों का जोश भरते हुए सरकार की भूमिका पर अपनी बात को कविता के माध्यम से रखा। अतुल पारीक ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
धरने में सुनील शर्मा, रवि पटवा, अविनाश शर्मा, देव पाराशर, कवि दिनेश शर्मा बंटी, अतुल पारीक, बाल सिंह, सुनील पाराशर, और महेंद्र सिंह भी शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने दिनभर विरोध प्रदर्शन करते हुए शाहपुरा को जिला बनाए रखने की मांग की। दिनभर के प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। आंदोलनकारियों का कहना है कि शाहपुरा को जिला बनाए रखने के लिए यह संघर्ष आवश्यक है और इसके लिए पूरे क्षेत्र के लोगों का समर्थन मिल रहा है। शाहपुरा में जिला बचाओ आंदोलन अब एक जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। विभिन्न संगठनों और स्थानीय लोगों का इसमें समर्थन बढ़ता जा रहा है। धरने और प्रदर्शन के माध्यम से आंदोलनकारियों ने यह संदेश दिया कि वे अपनी मांग पूरी होने तक शांत नहीं बैठेंगे।
28 जनवरी को मनाया जाएगा काला दिवस
संघर्ष समिति के संयोजक रामप्रसाद जाट ने बताया कि आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए अभिभाषक संस्था के नेतृत्व में संघर्ष समिति ने रणनीति तैयार की है। उन्होंने घोषणा की है कि 28 जनवरी को शाहपुरा में काला दिवस मनाया जाएगा। इसके साथ ही शाहपुरा बंद का आह्वान भी किया गया है। संघर्ष को जन जन का आंदोलन बनाने के लिए पत्रक तैयार किये है जिनका वितरण घर घर किया जायेगा।
अभिभाषक संस्था के सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि शाहपुरा में चल रहा यह आंदोलन न केवल स्थानीय निवासियों की भावनाओं को दर्शाता है, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास और प्रशासनिक महत्व की आवश्यकता को भी सामने लाता है।
आज प्राेपटी एसोसियेशन का होगा प्रदर्शन
प्रोपटी एसोसियेशन के अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा ने बताया कि रविवार को एसोसियेशन की ओर से सुबह महलों का चाैक से एसडीओ कार्यालय तक प्रदर्शन कर क्रमिक रूप से चल रहे आंदोलन में धरना दिया जायेगा। प्रदर्शन के दौरान एसोसियेशन की ओर से ढोल ढमाकों से सरकार की नींद को उडाया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मूलचंद