हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन ने किया बीके सिविल अस्पताल का निरीक्षण
फरीदाबाद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने शनिवार को बीके सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला के सिविल अस्पताल के मरीजों से उनका हालचाल जाना और अस्पताल में इलाज के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं आ रही इसके बारे में जानकारी ली। सर्वप्रथम हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने रेप पीडि़त लडक़ी से मुलाकात कर उसका हाल चाल जाना और उसके परिवार को आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने बताया कि पीडि़त लडक़ी के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हीं है जिसके लिए उन्होंने प्रशासन से सहयोग की अपील की है ताकि पीडि़त के पिता को चाय का ठेला और चाय बनाने का सामान दिया जाए और उनको एक महीने का राशन भी दिया जाए। श्रीमती भाटिया ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों के लिए आयोग पूरी तरह से सजग है और किसी भी रूप से महिला अत्याचार को सहन नहीं किया जा रहा है। हर बेटी की परेशानी को समझते हुए उसका समाधान सुनिश्चित करने में आयोग अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार समाप्त तभी होंगे जब लोग अपनी मानसिकता बदलेंगे। समाज में बदलाव के लिए मानसिकता का बदलना बेहद जरूरी है। उन्होंने पीएमओ डॉ विकास यादव से कहा कि लोग यहां बीमार होकर आते हैं। उनको ठीक करके भेजना हमारा उद्देश्य है। अस्पताल प्रशासन सफाई का विशेष ध्यान रखे। साथ ही मरीजों को ज्यादा इंतजार करना पड़ता है, उस समय को भी कम से कम किया जाए ताकि मरीजों को कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर उन्होंने जच्चा-बच्चा वार्ड में मरीजों को दिए जाने वाले खाने को भी चेक किया और बच्चा होने पर महिलाओं को खाने में ब्रेड के स्थान पर दूसरी पौष्टिक चीज देने के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने पीएमओ व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों से अस्पताल परिसर में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने के विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने जच्चा-बच्चा वार्ड में महिलाओं को कंबल भी वितरित किए।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर