विश्वविद्यालय निश्चित रूप से इंडिया रैंकिंग 2025 में विभिन्न श्रेणियों के तहत अपनी रैंकिंग में सुधार करेगा : प्रो. नरसी राम बिश्नोईहिसार, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के डीसीएस पोर्टल पर इंडिया रैंकिंग 2025 के लिए डेटा प्रस्तुत किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने ओवरऑल श्रेणी के लिए डेटा प्रस्तुत किया। प्रबंधन, इंजीनियरिंग तथा फामेर्सी श्रेणियों के लिए डेटा हाल ही में प्रस्तुत किया गया है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई शनिवार को डाटा प्रस्तुत करते हुए बताया कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित एनआईआरएफ-भारत रैंकिंग 2024 के 9वें संस्करण में विश्वविद्यालय को ‘सार्वजनिक राज्य विश्वविद्यालय’ श्रेणी में 47वां, फार्मेसी श्रेणी में 55वां, प्रबंधन श्रेणी में रैंक-बैंड 101-125 और देश में विश्वविद्यालय श्रेणी में 101-150 स्थान मिला है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वास व्यक्त किया कि विश्वविद्यालय निश्चित रूप से इंडिया रैंकिंग 2025 में विभिन्न श्रेणियों के तहत अपनी रैंकिंग में सुधार करेगा। विश्वविद्यालय के सभी हितधारक अपने-अपने क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत विश्वविद्यालय में कई नए रोजगारोन्मुखी कोर्स शुरू किए गए हैं। विश्वविद्यालय का स्कोपस एच-इंडेक्स 130 तक बढ़ गया है, जो कुल 5100 से अधिक प्रकाशनों और 115271 उद्धरणों के साथ इस क्षेत्र में सर्वाधिक है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर, डीन इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय प्रो. संदीप आर्य, डीन हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस प्रो. कर्मपाल नरवाल, डीन ऑफ मेडिकल साइंसिज प्रो. सुमित्रा दहिया, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार, आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. आशीष अग्रवाल व उप निदेशक प्रो. कश्मीरी लाल उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर