मुरादाबाद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । 33 वीं यूपी स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मुरादाबाद मंडल के सीनियर खिलाड़ियों ने गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं। सभी विजेता खिलाड़ियों का शनिवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्टर्स स्टेडियम रामगंगा विहार मुरादाबाद में स्वागत अभिनंदन किया गया।
प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रदीप कुमार सक्सैना व उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. अजय पाठक ने बताया कि 14 व 15 जनवरी को लालपुर स्टेडियम वाराणसी में यूपी स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप आयोजित हुई। जिसमें जनपद मुरादाबाद के सीनियर खिलाड़ियों में कमलेश सिंह ने 5000 मीटर पैदल चाल एवं 2000 मीटर की स्टीपल चेज रेस में गोल्ड मैडल प्राप्त किया, यशपाल सिंह ने 5000 मीटर पैदल चाल एवं 2000 मीटर स्टीपल चेज रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जनपद अमरोहा के रामवीर सिंह ने त्रिकूद जम्प में गोल्ड मेडल, चक्का फेंक में सिल्वर मैडल व गोला फेंक में कांस्य पदक प्राप्त किया। उक्त पदक विजेता खिलाड़ी बेगलरू में माह मार्च में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर कमलेश सिंह, यशपाल सिंह, रामवीर सिंह का नेताजी सुभाषचंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्टर्स स्टेडियम में स्वागत अभिनंदन किया गया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल