नई दिल्ली, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग के गठन का स्वागत किया है।
वीरेन्द्र सचदेवा ने शनिवार को यहां प्रेस वार्ता में कहा कि सरकारी कर्मी आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का माध्यम बन रहे हैं, इसलिए साधुवाद के पात्र हैं।
इस दौरान सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग की स्थापना के बाद सरकारी कर्मचारियों में भारी हर्ष है और दिल्लीवासी अनेक सरकारी कर्मचारी प्रतिनिधियों ने सरकार का आभार प्रकट किया है।
उन्होंने बताया कि कालीबाड़ी से किदवई नगर तक सरकारी कर्मी आज संतुष्ट एवं प्रसन्न हैं कि उनके लिए मोदी सरकार ने समय पर ध्यान दिया है।
बांसुरी स्वराज ने कहा कि वेतन आयोग की समयबद्ध स्थापना से सरकारी कर्मचारी अपने बेहतर कल को देख रहा है। इस वेतन आयोग के गठन का लाभ जहां कर्मचारियों को होगा तो वहीं पेंशन भोगियों को भी होगा। जहां वेतन आयोग का सीधा लाभ सरकारी कर्मियों को होगा वहीं प्राइवेट सेक्टर कर्मियों को भी अपरोक्ष लाभ होगा, न्यूनतम वेतन आदि उनके भी न्यायसंगत बढ़ सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी