शिवपुरी, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह मजदूराें से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हाेकर सड़क नीचे खेत में उतर गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर पलट गया लेकिन ट्राली नहीं पलटी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सभी मजदूर टमाटर तोड़ने जा रहे थे। जिससे मजदूरों की जान बच गई। हालांकि कुछ मजदूराें काे मामूली चाेंट आई है।
जानकारी अनुसार शनिवार सुबह रन्नौद थाना क्षेत्र के श्रीनगर की सहरिया बस्ती से मजदूरों को ट्रैक्टर ट्राली से खरेह गांव स्थित एक कृषि फार्म पर टमाटर तोड़ने के लिए ले जाया जा रहा था। खरेह-राजापुर रोड पर ड्राइवर का ट्रैक्टर से संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क से उतरकर खेत में जा पहुंचा। ट्रैक्टर के पलटने के बावजूद ट्रॉली के सीधी रहने से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि कुछ मजदूरों को मामूली चोटें आईं हैं।
ड्राइवर के मुताबिक हादसा ट्रैक्टर के अगले पहिए का कोई पार्ट टूटने की वजह से हुआ। रन्नौद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे