Madhya Pradesh

अधिकारी मनमानी नहीं करें तो संविधान को कोई खतरा नहीं : लक्ष्मण सिंह

लक्ष्मण सिंह फाइल फाेटाे

भाेपाल, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । हमेशा अपने बयानाें काे लेकर हमेशा सुर्खियाें में रहने वाले कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छाेटे भाई लक्ष्मण सिंह एक बार फिर सुर्खियाें में है। इस बार लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस की महू रैली पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि अधिकारी मनमानी नहीं करें, तो संविधान को कोई खतरा नहीं है।

पूर्व सांसद और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर कहा ‘जनता का अधिकतर काम SDM, तहसीलदार से पड़ता है। ये अगर संविधान का पालन करें, तो संविधान कभी खतरे में नहीं आएगा।’ उनकी इस पोस्ट को महू में होने वाली कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि, 27 जनवरी को कांग्रेस बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू से जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली निकालने जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इसमें शामिल होंगे। इसकी तैयारियों में कांग्रेस जुटी हुई है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी खुद कई जिलों में पहुंचकर इसकी तैयारियों के संबंध में बैठक ले रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top