West Bengal

पुलिस की पिटाई से महिला की मौत का आरोप, लोगों ने किया प्रदर्शन 

कूचबिहार, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस की पिटाई से महिला की मौत का आरोप सामने आया है। शनिवार को स्थानीय लोगों ने इसे लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जिससे कूचबिहार के हरिनचौरा इलाके में काफी तनाव फैल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय अंबिया बीबी के पुत्र अमजद अली की तोर्शा डैम रोड पर फास्ट फूड की दुकान है। पिछले बुधवार को एक पुलिस कार चालक वहां कार की सफाई कर रहा था। इस दौरान चालक के साथ अमजद का विवाद हो गया। आरोप है कि इसके बाद शुक्रवार की देर रात पुलिस की पांच गाड़ियों हरिनचौरा इलाके में अमजद के घर पहुंची और घर के लोगों की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि पुलिस की पिटाई के बाद अंबिया बीबी बुरी तरह घायल हो गई। जिससे कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आज ग्रामीणों ने कूचबिहार-दिनहाटा राज्य राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। करीब डेढ़ घंटे की घेराबंदी के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे तो हालात काबू में आया। अंबिया बीबी के शव को एमजेएन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमजेएनएमसीएच) मुर्दाघर भेज दिया गया है। इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक (सदर) चंदन दास ने कहा, ”दोनों पक्षों की बात सुनी जायेगी।” हम मामले की जांच कर रहे हैं। दोषी पाए जाने पर सजा दी जाएगी। चाहे वो पुलिस हो या कोई भी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top