West Bengal

दोषी साबित होते ही बोला आरोपित संजय – मैंने दुष्कर्म नहीं किया

कोलकाता, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में सिविक वोलंटियर संजय राय को दोषी करार दिया गया है। अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायालय ने इस मामले में फैसला सुनाया है। सजा का ऐलान सोमवार को किया जाएगा।

न्यायालय के निर्णय के बाद, दोषी संजय राय ने बड़ा दावा किया। उसन कहा कि वह निर्दोष है। उसने कहा, मैंने कुछ नहीं किया। हालांकि, न्यायाधीश ने कहा, सीबीआई जांच में जो सबूत सामने आए हैं, वे आपको दोषी साबित करते हैं। आपकी बात सोमवार को सुनी जाएगी। इस दौरान संजय और कुछ बोलना चाह रहा था लेकिन जज ने उसे रोक दिया और कहा कि जो बोलना है सोमवार को बोलिए।

यह मामला पूरे पश्चिम बंगाल में चर्चा का विषय बना हुआ है। सीबीआई की गहन जांच के बाद इस नतीजे पर पहुंचा गया कि संजय ही इस जघन्य अपराध का दोषी है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top