सिरोही, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के संस्थापक ब्रह्मा बाबा की 56वीं पुण्य तिथि शनिवार को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाई गई। देश-विदेश से पहुंचे 15 हजार से अधिक भाई-बहनों ने ब्रह्ममुहूर्त से योग-साधना के माध्यम से बाबा के प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। डायमंड हाल में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ बीके सदस्यों ने बाबा की विशेषताओं, गुणों के बारे में बताया। अलसुबह तीन बजे से ही हर कोई बाबा की याद में रमा नजर आया। मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने माउंट आबू में पांडव भवन में बाबा की स्मृति में बने शांति स्तंभ पर पहुंचकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर सभी वरिष्ठ दीदियां और भाई मौजूद रहे।
डायमंड हॉल में सभा को संबोधित करते हुए अतिरिक्त महासचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई ने कहा कि ब्रह्मा बाबा अव्यक्त होने के बाद भी आज भी हम सभी को प्रेरणा देते हैं। उनका तपस्वी और दिव्य जीवन लाखों ब्रह्मा वत्सों का सदा मार्गप्रदर्शित करता रहेगा। बीके रुक्मिणी दीदी ने कहा कि बाबा की प्रेरणाएं आज भी हम सभी का मार्गदर्शन करती हैं। गुजरात जोन की निदेशिका बीके भारती दीदी ने कहा कि ब्रह्मा बाबा से मिलकर हर एक भाई-बहनों को ऐसा लगता था कि बाबा मुझसे सबसे ज्यादा स्नेह करते हैं। माउंट आबू से निकला शान्ति, राजयोग और अध्यात्म का संदेश आज भारत सहित विश्व के 140 देशों में गूंज रहा है। लाखों लोग इस शांति के पथ पर चलकर अपना भाग्य बना रहे हैं।
चंडीगढ़ की बीके अनिता दीदी ने कहा कि ब्रह्मा बाबा जो बात कहते थे उसे खुद कर्म में करके दिखलाते थे। वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उत्तरा दीदी ने कहा कि निश्चय में ही विजय समाई रहती है। ब्रह्मा बाबा की 56वीं पुण्यतिथि संस्थान के 140 देशों में स्थित पांच हजार से अधिक सेवाकेंद्रों पर विश्व शांति दिवस के रूप में मनाई गई। विभिन्न सेवाकेंद्रों पर 20 लाख से अधिक लोगों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित