Haryana

फरीदाबाद: लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश।

फरीदाबाद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद पुलिस ने लूट का प्रयास करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राज कुमार (22), विष्णु (19) और शाहरुख (21) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के निर्देश पर अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने यह कार्रवाई की। घटना 16 जनवरी की रात की है, जब पीड़ित देवेंद्र अपनी कार से रेलवे ब्रिज नचौली के पास से गुजर रहा था। आरोपियों ने उनकी कार पर पत्थर फेंक कर रोकने का प्रयास किया और लूटने की कोशिश की। पीड़ित की शिकायत पर थाना भूपानी में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अगले ही दिन 17 जनवरी को तीनों आरोपियों को सेक्टर-29 खेड़ीपुल एरिया से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बेरोजगार हैं और नशे के आदी हैं। शराब खरीदने के लिए पैसों की जरूरत थी, इसलिए लूट की योजना बनाई, लेकिन सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top