फिरोजाबाद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । साइबर अपराधियों ने युवक को डिजिटल अरेस्ट कर उससे एक लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली। थाना साइबर अपराध पुलिस टीम ने शनिवार को पीड़ित के रुपए वापस कराए हैं। जिससे उसके चेहरे पर मुस्कान आई है।
कस्बा सिरसागंज के जैन गली निवासी शरद कुमार गुप्ता पुत्र माधव गुप्ता ने थाना साइबर अपराध पर शिकायती पत्र दिया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके पिता माधव गुप्ता को मोबाइल फोन कॉल के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट करते हुए झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर धोखाधड़ी से विभिन्न खातों में रुपये डलवाकर ऑनलाइन ठगी कर ली है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना साइबर अपराध पर मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद के पर्यवक्षण में प्रभारी थाना साइबर क्राइम को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।
थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा समयबद्ध प्रयास करते हुए सम्बन्धित बैंकों को पत्राचार किया गया। जिसके क्रम में थाना साइबर पुलिस टीम ने पीड़ित के कुल 1,13,000 रुपये सकुशल वापस कराए है। पैसे मिलने से पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित एवं साइबर पुलिस टीम का धन्यवाद प्रकट किया गया।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़