बागपत, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के दिव्यंगजनों को आईएएस जितेंद्र प्रताप सिंह याद रहेंगे। दिव्यंगजनों के लिए कैम्प लगाकर प्रमाणपत्र वितरण कराने वाले जितेंद्र प्रताप सिंह पहले जिलाधिकारी रहे हैं।
जितेंद्र प्रताप सिंह के बागपत जिलाधिकारी बनने से पहले दिव्यांगों को स्वास्थ्य विभाग परेशान करता था। रिश्वत मांगने की शिकायतें रहती थी। दिव्यांग स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के चक्कर काटते रहते थे। तत्कालीन बागपत जिलाधिकारी आईएएस जितेंद्र प्रताप द्वारा सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस में दिव्यांग कैम्प लगाने के निर्देश दिए। इस कैम्प में सभी दिव्यंगजनों की जांच होती और बिना किसी घूसखोरी के दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाये गए। उनके कार्यकाल के दौरान करीब 600 से ज्यादा दिव्यंगजनों को उनके इस प्रयास का लाभ मिला।
बागपत की आम जनता के बीच उनकी छवि इतनी अच्छी थी कि एक आम आदमी उनके साथ मजाक भी कर लिया करता था, जबकि आम तौर पर ऐसा देखने को नहीं मिलता है। जितेंद्र प्रताप सिंह लापरवाह अधिकारियों पर एक्शन को लेकर भी जाने जाते हैं। उनके द्वारा कई लेखपालों पर कड़ी कारवाई की गई। निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराया गया। सरकारी स्कूली बच्चों के साथ समय बिताना, गरीब की मदद करना, बुजुर्गों का सम्मान पूर्वक कार्य कराना, हंसते हुए सभी को अपना बना लेना उनके स्वभाव में शामिल रहा है। बागपत के जनता उन्हें याद रखेगी। बालू खनन और मिलावटी पेय पदार्थों के खिलाफ उन्होंने बागपत जनपद में बड़ी कार्रवाई की थी, जिनको लेकर वह चर्चा में भी रहे।
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी