श्रीनगर 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की ‘भारत की आजादी’ वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि भारत एक महान राष्ट्र है और यह हम सभी का है और हमने बड़ी मेहनत से आजादी हासिल की है। हमें इस आजादी को बनाए रखने के लिए भाईचारा बनाना होगा। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मोहन भागवत और सभी लोग एक ऐसा भारत बनाएंगे जिसमें हम सद्भाव और प्रगति के साथ रह सकें। हम सभी ऐसा भारत चाहते हैं।
बता दें कि सोमवार को मोहन भागवत ने कहा था कि भारत ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन सच्ची आजादी देखी। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि भारत की सच्ची आजादी जिसने कई शताब्दियों तक उत्पीड़न का सामना किया, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन स्थापित हुई। भारत को आजादी मिली थी लेकिन यह स्थापित नहीं हुई थी।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह