Jammu & Kashmir

उपराज्यपाल गणतंत्र दिवस समारोह परेड की लेंगे सलामी, मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

उपराज्यपाल मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह की करेंगे अध्यक्षता और परेड की सलामी लेंगे, मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

जम्मू, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जम्मू के एमए स्टेडियम में आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार उपराज्यपाल जम्मू के एमए स्टेडियम में आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी और कैबिनेट मंत्री जाविद अहमद डार, सकीना इट्टू, सतीश शर्मा और जावेद राणा क्रमशः श्रीनगर, बारामुल्ला, अनंतनाग, कठुआ और उधमपुर जिलों में आयोजित समारोहों में परेड की सलामी लेंगे।

शेष 14 जिलों में संबंधित जिला विकास परिषद (डीडीसी) के अध्यक्ष जिला मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोहों में सलामी लेंगे।

—————–

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top