Delhi

दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर लगाई रोक

नई दिल्ली, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘अनब्रेकेबल’ की स्क्रीनिंग शनिवार को रोक दी गई। यह डॉक्यूमेंट्री आआपा नेताओं के जेल जाने और उनके संघर्ष पर आधारित है।

पार्टी की ओर से इसका एक पोस्टर भी जारी किया गया था। इस डॉक्यूमेंट्री के स्क्रीनिंग का आयोजन दिल्ली के आईटीओ स्थित प्यारेलाल भवन में शनिवार दोपहर 12 बजे होना था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अनुमति न होने का हवाला देते हुए इसे रोक दिया।

मध्य जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों को किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए डीईओ कार्यालय (डीएम कार्यालय) के सिंगल विंडो सिस्टम से अनुमति लेनी होती है। यह चुनावी प्रक्रिया का मानक नियम है। इस कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए यह नियमों का उल्लंघन होता। हम सभी दलों से आग्रह करते हैं कि वे चुनावी नियमों का पालन करें।

डीसीपी ने स्पष्ट किया कि दिल्ली पुलिस इस समय ऐसी अनुमति न तो दे सकती है और न ही अस्वीकार कर सकती है, क्योंकि सभी राजनीतिक गतिविधियों के लिए अनुमति संबंधित डीईओ कार्यालय के सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से दी जाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top