कोलकाता, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में कोलकाता की विशेष अदालत आज अपना फैसला सुनाने वाली है। इस फैसले से पहले अदालत परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कोलकाता पुलिस ने परिसर में कई बैरिकेड्स लगाए हैं क्योंकि आम जनता, नागरिक समाज के प्रतिनिधि और राज्य के मेडिकल क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं।
शनिवार को पीड़िता के माता-पिता ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से न्याय की इस लड़ाई को जारी रखने की अपील की।
पीड़िता की मां ने कहा, “अगर हमारी दिवंगत बेटी के सपनों को न्याय नहीं मिला, तो उसकी जीवनभर की उपलब्धियां व्यर्थ हो जाएंगी। हम प्रार्थना करते हैं कि कोई भी बेटी मेरी बेटी जैसी पीड़ा न सहे। जो भी दोषी हैं, उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए।”
माता-पिता ने कहा कि आज का फैसला केवल शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि असली न्याय तब मिलेगा जब इस षड्यंत्र में शामिल सभी दोषियों को जांच के दायरे में लाया जाएगा और उन्हें सजा दी जाएगी।
उन्होंने कहा, “यह लड़ाई सिर्फ हमारी बेटी के लिए नहीं, बल्कि सभी बेटियों की सुरक्षा के लिए है।”
शुक्रवार शाम को पीड़िता के माता-पिता ने आशंका जताई थी कि न्याय केवल मुख्य आरोपित संजय राय की सजा तक सीमित रह सकता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने वाले अन्य साजिशकर्ता पर्दे के पीछे रह सकते हैं।
पीड़िता की मां ने अपनी भावुक अपील में कहा, “एक मां के रूप में मैंने सब कुछ खो दिया है। लेकिन मैं न्याय पाने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगी,”
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर