पटना, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार के जरिए लाए गए वक्फ बिल पर चर्चा के लिए लोकसभा अध्यक्ष द्वारा गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने शनिवार कहा कि यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमें हम सभी लोगों से वक्फ बिल पर बातचीत करेंगे और उनकी राय लेंगे। उन्होंने कहा कि इस बजट सत्र में हमें रिपोर्ट भी देनी है। इसलिए बैठक में मिले सुझावों और शिकायतों को ध्यानपूर्वक हमारी रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा।
जेपीसी अध्यक्ष जगदम्बिका पाल पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इससे पहले की बैठकों में जो शिकायतें और सुझाव हमें मिले हैं, उन सभी को हम अपनी रिपोर्ट में दर्ज करेंगे। इसके साथ जिस जमीन को लेकर यह दावा किया जाता है कि यह वक्फ बोर्ड की है, उन पर अधिकारियों से बातचीत करेंगे और जरूरी कागजात प्राप्त करेंगे।
साथ ही कहा कि अब तक 200 से अधिक डेलिगेशन से बातचीत हो चुकी है और 32 बैठकें दिल्ली में आयोजित हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हमने अब तक काफी डेलिगेशन से बातचीत की है और हम पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।
जेपीसी के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि हम पूरे देश में बैठकें कर रहे हैं। आज पटना में भी बैठक करेंगे और लोगों से सुझाव लेंगे। इन सुझावों के आधार पर हम केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे। वक्फ बिल पर चर्चा बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि, यह देश के धार्मिक और सामाजिक संगठन से जुड़े मामलों को सुलझाने की दिशा में बड़ा कदम है।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की टीम पटना पहुंच चुकी है। राज्यसभा और लोकसभा के कई सदस्य, जो इस कमेटी में शामिल हैं, शुक्रवार रात पटना पहुंच गए थे। बैठक में कमेटी सभी लोगों से उनके सुझावों को सुनेगी और इन सुझावों को केंद्र सरकार तक पहुंचाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी