CRIME

गाजियाबाद पुलिस का अभियान : खुले में शराब पी रहे 546 शराबी पकड़े, हवालात में काटी रात

हवालात में बंद शराबी
आरोपी

गाजियाबाद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली से सटे गाजियाबाद में खुले आसमान के नीचे सार्वजनिक स्थानों, शराब के ठेकों के आसपास व सड़क के किनारों पर शराब पीने वालों के खिलाफ शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने दो घंटे तक विशेष अभियान चलाया। पुलिस उपायुक्तों के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र तथा ट्रांस हिंडन क्षेत्र में चले इस अभियान में कुल 546 शराबी पकड़े गए। वे खुले में शराब पी रहे थे। कोई गाड़ी के बोनट पर रखकर, कोई छत पर कोई गाड़ी के अंदर तो कोई शराब के ठेके के आस-पास कोने में सुनसान व सार्वजनिक स्थानों पर बेख़ौफ़ होकर शराब पी रहा था। पुलिस के सामने आते ही इनका नशा एक ही झटके में उतर गया और पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए नजर आए। अभियान सभी तीनों जोन में शुक्रवार को शाम 7:00 से 9:00 तक चला और 546 लोगों को थानों की हवालात में कल के ठंड में रात काटनी पड़ी। इन सभी का पुलिस ने पुलिस अधिनियम की धारा 334 के तहत चालान कर दिया।

पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने कहा कि शाम को कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए शराब के ठेकों के आस-पास विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में नगर जोन पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से एक सघन अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार की देर शाम जिले में 546 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जो सार्वजनिक रूप से खुलेआम सड़क पर शराब पी रहे थे। वहां आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया व उनका मेडिकल कराते हुए 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया। नगर जोन में कुल 248 लोग पकड़े गए। कोतवाली नगर -24, विजयनगर- 52, सिहानी गेट -35, नंदग्राम-64, कविनगर-20, मधुबन बापूधाम – 53, कुल – 248 व्यक्तियों के विरुद्ध 34 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई गयी।

ग्रामीण जोन में इस खास अभियान में कुल 191 लोग पकड़े गए। थाना लोनी-22, थाना ट्रोनिका सिटी-09, थाना अंकुर विहार-15, थाना लोनी बॉर्डर-30, थाना मसूरी-14, थाना मुरादनगर-30, थाना मोदीनगर-21, थाना निवाड़ी-03, थाना भोजपुर-14, थाना वेव सिटी-08, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक-25, कुल-191 व्यक्तियों के विरुद्ध 34 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई गयी। ट्रांस हिण्डन जोन में चले अभियान में कुल 107 लोग पकड़े गए। थाना इन्दिरापुरम – 15, कौशाम्बी – 19, खोड़ा – 09, साहिबाबाद – 16, लिंकरोड – 26, शालीमार गार्डन – 05, टीलामोड़ – 17, कुल –107 व्यक्तियों के विरुद्ध 34 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई गयी ।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top