Bihar

कोर्ट परिसर से चकमा देकर फरार हुए एनडीपीएस मामले की आरोपी मनीष दरवे गिरफ्तार

अररिया फोटो:गिरफ्तार हुए फरार आरोपित के साथ फुलकाहा पुलिस

अररिया, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

अररिया सिविल कोर्ट परिसर से पेशगी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुए नरपतगंज के खैरा चंदा निवासी मनीष कुमार दरवे पिता दीपक दरवे को पुलिस ने पांच दिनों के बाद फिर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

गिरफ्तार मनीष कुमार दरवे पिता दीपक दरवे फुलकाहा थाना कांड संख्या 09/25 एनडीपीएस एक्ट का प्राथमिकी नामजद अभियुक्त है।13 जनवरी को कोर्ट परिसर से पेशगी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।जिसे फुलकाहा थाना पुलिस द्वारा फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।जानकारी फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने दी है।

फुलकाहा थाना क्षेत्र के भंगही के समीप 12 जनवरी को स्विफ्ट कार में 103 किलो तस्करी के गांजे के साथ एसएसबी की स्पेशल टीम और फुलकाहा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मनीष कुमार दरवे और नरपतगंज थाना क्षेत्र के पोसदाहा वार्ड संख्या आठ निवासी गौरव कुमार पिता सत्यनारायण यादव को गिरफ्तार किया गया था।13 जनवरी को दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेशगी के लिए फुलकाहा थाना के अपर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार चौकीदार के साथ अररिया सिविल कोर्ट लेकर गया था,जहां पेशगी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के लिए रिमांड पर लेने के दौरान मनीष कुमार दरवे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

कोर्ट में पेशगी के दौरान हथकड़ी से अपना हाथ छुड़ाते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।फरार होने के बाद तस्कर को लेकर कोर्ट गए फुलकाहा अपर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार और चौकीदार ने काफी खोजबीन की,लेकिन कहीं भी फरार हुए तस्कर का पता नहीं चल पाया।फरार हुए आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की गई।

टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान और टावर डंप के आधार पर फिर से फरार हुए आरोपी मनीष की गिरफ्तारी देर रात पुलिस ने कर ली।फुलकाहा थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह,अपर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने सशस्त्र बलों के साथ फरार आरोपित की गिरफ्तारी की।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top