जलपाईगुड़ी, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के बंधुनगर इलाके में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। मृत युवक का नाम दिलवर हुसैन (25) है। युवक राजगंज ब्लॉक के सुखानी ग्राम पंचायत के गोसाईखरा गांव का रहने वाला था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दिलवर हुसैन एक मार्केटिंग कंपनी के राधारबाड़ी इलाके के गोदाम में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था। कुछ साल पहले उसकी शादी हुई थी। शनिवार सुबह वह अपनी बाइक से काम पर जा रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया। राहगीरों ने सड़क पर युवक का क्षत विक्षत शव देखा। वहीं, उसके बगल में एक बाइक पड़ी हुई थी। सूचना मिलने के बाद भोरेर आलो थाना, राजगंज थाना और फुलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। भोरेर आलो थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार