RAJASTHAN

सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार काे

राजस्थान लोक सेवा आयोग

जयपुर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन रविवार काे दोपहर 12 से दाे बजे तक किया जाएगा। अजमेर व जयपुर में होने वाली इस परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम शनिवार से शुरू होंगे। इस परीक्षा में करीब 52 हजार अभ्यर्थी बैठेंगे।आरपीएससी के अलावा दोनों जिलों के कलेक्ट्रेट में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

आयोग द्वारा परीक्षा की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।

साै से अधिक परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा ली जाएगी। अजमेर में 37 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में 11 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हाेंगे। जयपुर में करीब 41 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एक ही पारी में होने वाली इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को ओएमआर उत्तर शीट में पांचवां विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

आयोग सचिव ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान- पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही चस्पा कर के लाएंगे। स्पष्ट मूल फोटो युक्त पहचान- पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top