Uttar Pradesh

प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एटीएल मैदान में 450 जोड़ों का होगा विवाह

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । कैम्प कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को शाम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक में प्रभारी जिलाधिधारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 590 आवेदनों के सापेक्ष सत्यापन के बाद 450 आवेदक योजना में शादी के लिए पात्र है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 450 जोड़ों का विवाह एटीएल मैदान में 21 जनवरी मगंलवार को प्रस्तावित है। प्रभारी जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जो भी दायित्व एवं कार्य सौंपे गये है उसका शत् प्रतिशत अनुपालन करें। कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई एवं चूना छिड़काव तथा मोबाइल शौचालय की व्यवस्था हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी एवं नगर पालिका परिषद प्रतापगढ़ एवं नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज को तथा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, शान्ति एवं यातायात व्यवस्था हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को निर्देशित किया गया।

चिकित्सा सुविधायें एवं चिकित्सकीय दल की व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया है। खण्ड विकास अधिकारियों व ईओ को निर्देशित किया गया कि विवाहित जोड़ो को कार्यक्रम स्थल पर लाये व निर्धारित पण्डाल में बैठाये तथा जोड़ो को उपहार सामग्री का वितरण करायें।

प्रभारी जिलाधिकारी ने सामूहिक विवाह के लिये विकास खण्डवार वैरीकेडिंग करायी जाये जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न होने पाये तथा वैरीकेडिंग में सुरक्षा कर्मियों को लगाया जाये। मण्डप की साईज बढ़ाई जाये जिससे किसी समस्या का सामना न करना पड़े। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बैरिकेडिंग, टेन्ट एवं पण्डाल की व्यवस्था का पर्यवेक्षणीय कार्य देखे। कार्यक्रम में वीआईपी व मंच की व्यवस्था हेतु जिला विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए को दायित्व सौपा गया है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए सात सेक्टर अधिकारी नामित किये गये है जो कार्यक्रम स्थल पर अपने सेक्टर के खण्ड विकास अधिकारी अधिशाषी अधिकारी के साथ आयोजन सम्पन्न करायेगें।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top