मुरादाबाद, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । 15 वीं नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मुरादाबाद से चयनित 10 खिलाड़ी शुक्रवार को पंजाब के लिए रवाना हो गए। क्रिप्टन पब्लिक स्कूल दिल्ली रोड के प्रधानाचार्य डॉ. सीबी जेडली ने बताया कि पंजाब प्रांत के जिला होशियारपुर स्थित दोआबा पब्लिक स्कूल में 19 जनवरी व 20 जनवरी को 15 वीं नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप होगी। इसमें क्रिप्टन पब्लिक स्कूल से हृदयांशी, हर्षिता, अक्षिता और वंदना वर्मा, आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल से अन्या, केयर फ्री डांस इंस्टीट्यूट से जनित सिंह, हिमानी गोला, जय वार्ष्णेय, कनिष्क गुप्ता व लालू कश्यप शामिल है।
क्रिप्टन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सीबी जेडली, आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य हेमंत झा और समस्त स्कूल स्टाफ ने पंजाब के लिए रवाना हुए खिलाड़ियों को बधाई और अपने स्कूल और शहर का नाम रोशन करने को कहा एसोसिएशन के जिला सचिव रिम्पी व शुभकामनाएं दी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल