हमीरपुर,17 जनवरी (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को रेलवे अधिकारियों के मना करने के बावजूद ठेकेदार ने बिना नापजोख के फिर से सड़क बनवाना शुरू कर दिया। जिस पर किसानों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंचकर कार्य को फिर रुकवाया। मौके पर मौजूद आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने उच्चाधिकारियों को नापजोख कराने के लिए रिपोर्ट भेजी है।
सुमेरपुर कस्बे में मौजूदा समय में रेलवे के कार्य प्रगति पर हैं। इसी के तहत रेलवे क्रॉसिंग के पास वार्ड नंबर चार की तरफ रेलवे ठेकेदार सड़क बनवा रही है। जिसमें वह मनमानी तरीके से बिना नापजोख के सड़क निर्माण करा रहा है। जिस पर बृहस्पतिवार को किसानों ने विरोध किया था और नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आम रास्ते में रेलवे ठेकेदार द्वारा सड़क बनवाएं जाने का से अवगत कराया। जिस पर ईओ ने रेलवे के अधिशाषी अभियंता दीपक कुमार से बात की थी। तो उन्होंने काम को बंद कराने की बात कहते हुए नापजोख करने के लिए कहा था। लेकिन शुक्रवार को रेलवे के अधिकारी मौके पर नहीं आए। लेकिन काम शुरू कराने के लिए घाटमपुर आरपीएफ के चौकी इंचार्च राजकुमार को भेज दिया। उनके आने के बाद ठेकेदार ने फिर काम शुरू करा दिया। इस पर किसानों ने नगर पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराया।जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे, ईओ दिनेश आर्य,लेखपाल अशोक कुमार आदि मौके पर पहुंचे।निर्माण कार्य करा रहे कार्यदाई संस्था के अवर अभियंता से बिना नापजोख के कार्य न कराने के निर्देश दिए। ईओ ने रेलवे के अधिशाषी अभियंता दीपक कुमार से बात कर नापजोख कराए बगैर कार्य बंद रखने के लिए कहा। वहीं आरपीएफ के चौकी इंचार्ज ने बताया कि काम में किसी तरह का विरोध नहीं है। सिर्फ नापजोख का मामला है।वह उच्चाधिकारियों को नापजोख कराने के लिए रिपोर्ट भेजेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा