हमीरपुर,17 जनवरी (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को मौदहा क्षेत्र के मेला ग्राउंड और मंदिर के निकट गांव के कुछ लोगों द्वारा मजार के निर्माण के बाद हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताते हुए उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मजार ध्वस्त कराने की मांग की है।
बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक आशीष सिंह ने संगठन के दर्जनों युवाओं के साथ उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र के भमई गांव में गांव के मुंशी अनुरागी और बक्छा के बउवा यादव सहित अन्य लोगों ने खलिहान और मेला ग्राउंड में सत्तीमाता मंदिर के निकट षड़यंत्र के तहत एक मजार का निर्माण कर दिया है जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश है और गांव की शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है। इसलिए मजार को ध्वस्त कराना आवश्यक है।इस मामले में उपजिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि गांव में किसी तरह का तनाव नहीं है राजस्व विभाग की टीम को जांच के लिए भेजा गया है जांच के बाद जो भी आवश्यक कार्यवाही होगी वह की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा