18जनवरी को होगी नामांकन पत्रों की जांच और 20 जनवरी को नाम वापसी
अयोध्या, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) ।मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के आखिरी दिन 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया । 18जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 20 जनवरी को नाम वापसी होगी। इस प्रकार कुल 14 उम्मीदवाराें ने नामांकन कराया है।
शुक्रवार को रिर्टनिंग आफिसर/उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन के अन्तर्गत विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी से प्रारम्भ हुई। नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार 17 जनवरी को 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिसमें भाजपा से चन्द्रभान पासवान 1 सेट, आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी संतोष चौधरी 1 सेट, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद 1 सेट, भारतीय उत्कर्ष पाटी प्रत्याशी पियारे 1 सेट, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी प्रत्याशी सुनीता 1 सेट, निर्दलीय प्रत्याशियों में कंचनलता 1 सेट, अरविन्द 1 सेट, अमित 1 सेट, बाबूराम 1 सेट, भोलानाथ 1 सेट, वेद प्रकाश 1 सेट व जितेन्द्र कुमार ने 1 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया ।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय