मथुरा, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीएसए कालेज के पीछे प्रभात नगर में शुक्रवार देर शाम गुरू गैसेस प्लांट पर रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पाकर पहुंचे एसपी सिटी और कोतवाली पुलिस, फायर बिग्रेड की टीम ने बमुश्किल गंभीर झुलसे युवकों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा है। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया है, जबकि दो का इलाज चल रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि गुरू गैसेस नामक प्लांट पर रिफिलिंग करते हुए सिलेण्डर फट गया जिसमें जीतू, सतीश और दीपक मिश्रा गंभीर रूप से झुलस गए है। तीनों को अस्पताल उपचार हेतु भेजा है, जहां दीपक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। विभागीय टीम सिलेण्डर फटने की घटना की जांच करेगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार