गुवाहाटी, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज दिसपुर स्थित जनता भवन के लोक सेवा भवन में आगामी एडवांटेज असम 2.0 शीर्षक निवेश और बुनियादी ढांचा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्रियों और उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्यमंत्री ने बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भूटान के प्रधानमंत्री और भारत सरकार के कई केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों से सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए बजट, प्रचार-प्रसार, शहर के सौंदर्यीकरण, सड़कों और बुनियादी ढांचे के विकास, पर्यटन और अन्य प्रमुख मुद्दों पर उठाए गए कदमों की जानकारी ली।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए और उम्मीद जताई कि 25 और 26 फरवरी को आयोजित होने वाला यह सम्मेलन राज्य में निवेश और बुनियादी ढांचे के विकास के एक नए युग की शुरुआत करेगा।
बैठक में पर्यावरण और वन मंत्री चंद्रमोहन पटवारी, शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री रंजीत कुमार दास, जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका, सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री जयंत मल्लबरुवा, राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री केशव महंत, खेल और युवा कल्याण मंत्री नंदिता गार्लोसा, परिवहन मंत्री जोगेन महोन, ऊर्जा मंत्री प्रशांत फूकन, मत्स्य मंत्री कृष्णेंदु पाल, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री कौशिक राय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश