Sports

राष्ट्रीय खेल नोडल ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में व्यवस्थाएं जांची

खेल नोडल का स्पोर्ट्स स्टेडियम में निरीक्षण

उधमसिंह नगर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) ।उत्तराखंड समाज कल्याण सचिव व उधम सिंह नगर के 38 वें राष्ट्रीय खेल के नोडल नीरज खैरवाल ने शुक्रवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम व 46 वीं बटालियन पीएसी में ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने बहुउद्देशीय हॉल में बालीवाल व हैंडबाल, वैलोड्रोम में साइक्लिंग की सभी व्यवस्थाएं 25 जनवरी तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्टेडियम के अन्दर व बाहर वॉल पेंटिंग के कार्य भी 25 जनवरी तक पूर्ण करने को कहा।

उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को प्रतिदिन कार्ययोजना बना कर पूर्ण करे ।उन्होंने जिलाधिकारी को प्रतिदिन कार्य प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

नोडल अधिकारी खैरवाल ने 46वीं बटालियन ट्रैप शूटिंग का निरीक्षण करते हुए कार्यों में गति लाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शूटिंग स्थल पर शौचालय व दर्शक दीर्घा भी बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शूटिंग स्थल की दीवारों पर भी खेल थीम पर पेंटिंग कराये। उन्होंने कहा जिन स्थलों पर राष्ट्रीय खेल आयोजित हो रहे हैं। वहां उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए व सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रखी जाए।

बाद में नोडल अधिकारी खैरवाल ने जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में अधिकारियों व ईवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के मैनेजर के साथ बैठक कर खिलाड़ियों, कोच व तकनीकी स्टाफ के रहने व खाने की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। साथ ही दैनिक मेन्यू प्रदर्शित करते हुए भोजन उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने कहा कि होटल के साथ ही उनके रूम की कैटेगरी तय की जाए व उसी के अनुसार खिलाडियों की वरीयता के क्रम मे आवंटन करें ताकि खिलाड़ियों को उचित व्यवस्था मिल सके। ईवेंट कंपनियां व अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें तथा सभी आवश्यक जानकारियों को आपस में साझा करें ताकि किसी भी प्रकार कमी न रहने पाए।

उन्होंने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को होटल व भोजन व्यवस्थाओं की जांच हेत टीम गठित करने के निर्देश दिए ताकि यह टीम नियमित रूप से भोजन व होटल व्यवस्थाओं की जांच कर रिपोर्ट दें।

इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, निदेशक डेयरी व नोडल राष्ट्रीय खेल ऊधम सिंह नगर संजय कुमार, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पांडे, उपनिदेशक खेल रसिका सिद्दीकी, जिला खेल अधिकारी जानकी कार्की, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, ईवेंट मैनेजर मधुसूदन, सुशील, यश संपत आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / विजय आहूजा

Most Popular

To Top