दमोह, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर लगातार जन की समस्याओं को सुनने एवं निराकरण के लिये कार्य करते देखे जा रहे हैं। महीने में कुछ दिन वह जिले के किसी न किसी ग्राम में रात्रि चौपाल लगाते हैं और वहीं विश्राम भी करते हैं। शुक्रवार शाम को कलेक्टर कोचर दमोह विकासखंड के ग्राम लकलका पहुंचे और चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर नीलगाय-सुअर के जंगलो से खेतों में आने की शिकायत आने पर उन्होंने नोरादेही डीएफओ अंसारी से दूरभाष पर चर्चा की और आवश्यक कार्यवाही हेतु कहा। इस अवसर पर दिव्यांग चन्दन अहिरवार का यूडीआईडी कार्ड बनवाने आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने समाजिक न्याय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यूडीआईडी बन जाने से दिव्यांग चन्दन की दिव्यांग पेंशन बन जाएगी।
इसी प्रकार कोमल यादव ने वृद्धा पेंशन बनवाने आवेदन दिए जिस पर कलेक्टर कोचर ने कहा कि यादव की पात्रता ना होने से इनकी पेंशन स्वीकृत नही की जा सकेगी लेकिन इनका आयुष्मान कार्ड बन जाने से स्वास्थ्य लाभ मिलने लगेगा। यादव का तत्काल आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। इसी प्रकार ग्राम में खेतों की सिचाई करने डीपी की मांग आने पर बिजली विभाग को सर्वे कर प्रस्ताव देने निर्देशित किया। चौपाल में कोमल गोंड की वृद्धा पेंशन मिलती हैं लेकिन पैर कट जाने के कारण ट्राई साइकिल दिलवाने की मांग तथा गुलाब रानी गोंड को कान की मशीन एवं ट्राई साइकिल के आवेदन पर कलेक्टर ने 15 दिन में दिलाई जाने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
कलेक्टर कोचर ने बच्चों को पेंसिल, बुक और गर्म कपड़े वितरित किये। ग्राम के छोटे बच्चे किस्सू अहिरवार तथा गायत्री अहिरवार ने शराब बंदी करने कहा जिस पर कलेक्टर ने बड़े ही सहज भाव से शिकायत नोट की। उन्होंने बच्चो से पूछा बड़े होकर क्या बनोगे जिस पर बच्चों ने पुलिस बनने की इच्छा जाहिर की। कलेक्टर ने बच्चों को पेन, पेंसिल, बुक वितरित कर शुभकामनाएं दी। इसी प्रकार वार्ड नं 18 में पानी की समस्या आने पर जल निगम को निर्देश देकर समस्या का निराकरण करने कहा। वॉल लगाकर समस्या का 15 दिन में निराकरण करने निर्देश दिए। कलेक्टर कोचर ने ब्लड डोनेशन करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें 09 लोगो ने रक्तदान किया। कलेक्टर कोचर ने देर रात्रि तक ग्रामीणों से संवाद किया। इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी आर एल बागरी, नायब तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, सीईओ जनपद पूनमदुबे एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी उपस्थिति रही।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव