हाईस्कूल खैरझिटी में पालक शिक्षक संवाद आयोजित
धमतरी, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ शासन लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार धमतरी जिले मगरलोड ब्लाक में शासकीय हाईस्कूल खैरझिटी में आज शुक्रवार को पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नोडल आफिसर अजय प्रताप सिंह एडीओ जनपद पंचायत मगरलोड ने पालक शिक्षक संवाद के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि पालक शिक्षक संवाद बेहतर शिक्षा के लिए एक बेहतर पहल है। शैक्षणिक समस्याओं का समाधान शिक्षक, पालक व बच्चों के समन्वय से ही संभव है। उपसरपंच खैरझिटी ओंकार साहू ने कहा कि सभी विषयों को समय सारिणी के अनुसार अध्ययन करना चाहिए। गृह कार्य नियमित रूप से करते रहने से पढ़ाई में कोई असफल नहीं हो सकता। कार्यक्रम में हाईस्कूल खैरझिटी में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के पालकगण , शाला प्रबंधन विकास समिति के पदाधिकारी तथा समस्त शिक्षक स्टाफ हाईस्कूल खैरझिटी उपस्थित रहे। संस्था प्रमुख धीरज कुमार देवांगन ने उपस्थित पालकों को पालक शिक्षक संवाद के उद्देश्यों से अवगत कराया। छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियों एवं समस्याओं पर पालकों से बारी बारी से विचार आमंत्रित किए गए । पालकों की ओर से संगीता साहू, कीर्ति साहू , पूर्णिमा साहू ,भुनेश्वर साहू, छविराम साहू ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में शैलेंद्र पारीक व्याख्याता ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बालेंद्र साहू ने किया ।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा